12 जुलाई, 2011

पल भर तो रुके

ये ख़ामोशी है, या कोई  मत्सूफ़ नज़र
हर एक क़दम पे बहक सा जाए है डगर,
ये ख़ुमारी न डूबा ले जाए मुझे, जिससे
बचता रहा मंजिल- मंजिल, शहर- शहर,
चाहो तो अता कर जाओ जी चाहे सज़ा
न दो मुझे यूँ शहद के नाम पे दर्द ए ज़हर,
आह भी, इक इल्ज़ाम ए आरज़ू सा लगे
सांस भी लेना है मुश्किल, ऐ इश्क़े असर,
कहीं तो होगी इलाज ए मकां, बेचैन जिगर
पल भर तो रुके सही, ऐ बरसात ए  क़हर,
-- शांतनु सान्याल
 मत्सूफ़ - रहस्यमयी

2 टिप्‍पणियां:

अतीत के पृष्ठों से - - Pages from Past